रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महानगर दुर्गा पूजा समिति, छप्पन सेट मंदिर परिसर से विसर्जन शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गई.
इस दौरान जुटी महिला सहित हर वर्ग के लोगों ने माता की भजनों पर जमकर झूमा-गाया. शोभायात्रा का जत्था छप्पन सेट, गोरखा चौक, राजेंद्र चौक होते हुए सीधे बटन तलाब में पहुंची, जहां मां की आरती की गई. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी. साथ ही श्रद्धाभाव से माता की प्रतिमा की वास्तविकभाव को स्मरण करते हुए नमन किया गया. लोगों ने कहा हे मां अगले साल फिर से आना. इसी के साथ हम सभी इस साल आपको विदाई दे रहे हैं.
वहीं सबों ने मां दुर्गा को प्रार्थना करते हुए सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
इससे पूर्व मंदिर परिसर में समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में मां दुर्गे की वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना और आरती की गई. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदुर और अबीर लगाया.
मौके पर आलोक दूबे ने सभी महिलाओं को चुनरी भेंट किया.
मां दुर्गा की पूजा अनुष्ठालन को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी, कपिलदेव सिंह, विजय गुप्ता, सुमित सिंह, मनोज सिंह, महेंद्र प्रसाद, अमोल कुमार, मनोज तिवारी, अभय सिंह, शशिकांत, मेंहुल दूबे, कमलेश झा, अजय थापा, अश्वनी कुमार, दीपक ठाकुर, सचिन कुमार, महिला भक्तों में गुड़िया सिंह और छाया अम्बष्ट सहित अन्य का सराहनीय रहा.
दूबे ने नवरात्रि को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए शहर के सभी पूजा समिति, प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा बलों, सभी धर्मावलंबियों और स्थानीय जनता को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया.
पूजा को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी, कपिलदेव सिंह, विजय गुप्ता, सुमित सिंह, मनोज सिंह ,महेंद्र प्रसाद, अमोल कुमार, मनोज तिवारी,अभय सिंह, शशिकांत,मेंहुल दूबे, कमलेश झा, अजय थापा सहित अन्य की महती भूमिका रही.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
PM Kisan: अगली किश्त कब आएगी? तारीख और नए नियमों का बड़ा खुलासा!
बिहार STET 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, जानें परीक्षा पैटर्न
CBI ने साइबर ठगी के बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
गैस को रोकना क्यों हो सकता है` आपके स्वास्थ्य के लिए एक साइलेंट किलर
सिरसा: श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत सत्ता के दमनकारी चरित्र को सीधी चुनौती: डॉ. सुखदेव सिंह