मीरजापुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में दीपावली की रौनक उस वक्त गम में बदल गई जब पटाखा फोड़ते समय छत से गिरकर 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. Monday शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया.
धमौली गांव निवासी बनवारी का पुत्र आवेश (11) अपने दोस्तों के साथ घर की पक्की छत पर पटाखे फोड़ रहा था. खेल-खेल में अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा. हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए Prayagraj होते हुए वाराणसी ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि मृतक आवेश गोरगी स्थित एक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था और दो भाइयों में सबसे छोटा था. हादसे के बाद से पिता बनवारी और माता श्यामदेवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार ने बताया कि यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी. ज़रा-सी असावधानी ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कफ परेड में भीषण आग, एक की मौत, 3 घायल
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने से क्या` होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
असरानी का निधन: बीबीसी से ख़ास बातचीत में जिन्होंने एक्टिंग को बताया था साइंस
कहां तो तलाक लेने वाले थे और अब मनाई दिवाली, साइना नेहवाल ने खुशी के मौके पर लहंगे में दिखाया सुंदर देसी अंदाज
सुहागरात पर दूल्हे ने खराब कर दिया दुल्हन का मूड,` बोलीः नामर्द है पति, फिर जेठ ने…