सिलीगुड़ी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । ड्यूटी के दौरान चायपत्ती चोरी के आरोप में गिरफ्तार सिविक वालंटियर और उसके साथी को रिमांड पर लेकर चोरी की चायपत्ती और एक बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है।
उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को सिविक वालंटियर उत्तम मंडल और उसके साथी विश्वजीत चौधरी को चायपत्ती चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कथित तौर पर दोनों एनजेपी संलग्न टी पार्क से चायपत्ती से लदी वाहनों से से चायपत्ती चुराते थे। एनजेपी थाने में चायपत्ती चोरी की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उनके बयानों के आधार पर अंबिकानगर संलग्न गार्ड पाड़ा स्थित एक घर से 32 किलो चायपत्ती बरामद की गई। चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई। एनजेपी थाने की पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
घुटनों` में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
एआई स्टेथोस्कोप करेगा कमाल, कुछ सेकंड में लगाएगा दिल की गंभीर बीमारियों का पता
पटना में राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' ने पक्ष और विपक्ष दोनों में बढ़ाई हलचल, वीडियो में जाने कर्नाटक के बाद अगला सियासी विस्फोट कहाँ?
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया, इब्राहिम, अतल ने लगाया अर्धशतक
क्या आप जानते हैं 'हातिम' के सुपरहीरो राहिल आज़म अब कहाँ हैं?