रामगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रामगढ़ जिला में अब विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजे का तत्काल भुगतान होगा. Monday को समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त (डीसी) फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने इसे लेकर अधिकारियों को शीघ्रता बरतने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि ग्राम सभा कर भुगतान की प्रक्रिया की जानी चाहिए, ताकि किसी प्रकार का विवाद न रहे. आधारभूत संरचनाओं, एफआरए, भूअर्जन और विभिन्न परियोजनाओं को लेकर भी उन्होंने समीक्षा की.
सड़क परियोजनाओं की अद्यतन स्थितिबैठक के दौरान उपायुक्त ने भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग-33, रेलवे सहित अन्य सड़क निर्माण संबंधित योजनाओं की पैकेजवार मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली और कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. संबंधित क्षेत्रों के अंचल अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया संबंधित ग्राम सभा के आयोजन सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), पथ निर्माण विभाग, पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी लेने के बाद जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को समस्या की तत्काल जानकारी देने को कहा.
बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार, जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) आशीष अग्रवाल, Superintendent of Police (एसी) कुमारी गीतांजलि, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एलआरडीसी दीप्ति प्रियंका कुजूर , सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
बिहार चुनावः सिंबल मिलने के बाद उम्मीदवारों ने जनता से मांगा आशीर्वाद, किया जीत का दावा
चूहा मारने के मामले में आरोपी को मिली बड़ी मुसीबत
कानपुर के ठग्गू के लड्डू: एक अनोखी कहानी
दिल्ली : त्योहारी सीजन पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में चेकिंग अभियान तेज
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने मंगोलियाई राष्ट्रपति से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की