कवर्धा, 25 मई . कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई. यह हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के सैगोनाडीह और किशुनगढ़ गांव के बीच हुआ है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह यात्री बस काेरबा से कवर्धा आ रही थी, इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसे में बस सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से पंडरिया अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
इक्वाडोर के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शी चिनफिंग के विशेष दूत ने लिया भाग
अयोध्या की उधेला झील बनेगी ईको टूरिज्म का नया केंद्र
अहिल्याबाई होलकर महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्त्रोत : विजय बहादुर पाठक
प्रधानमंत्री का सम्बोधन नई ऊर्जा का संचार कर रहा : मंत्री नन्दी
गांव की गलियों से कॉरिडोर तक… सचिव ने टोटी से पानी निकाला, गायों को पहनाई माला