Next Story
Newszop

केवाईकेएल कैडर गिरफ्तार, मणिपुर में हथियारों का जखीरा और सुपारी तस्करी का भंडाफोड़

Send Push

इंफाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे के दौरान चलाए गए अभियान में एक उग्रवादी कैडर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद हुए और दो तस्करों को सुपारी की खेप के साथ पकड़ा गया।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि काकचिंग जिले के तांगजेंग खुन्नौ इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) कैडर थोंगम दिलीप मैतेई को दबोचा। नापत मयाई लाइकाई निवासी मैतेई पर स्कूलों और ईंट-भट्टा मालिकों से रंगदारी वसूलने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के दौरान दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनसे संगठन की आर्थिक गतिविधियों का खुलासा होने की संभावना है।

उधर, इंफाल ईस्ट जिले के हुईकाप गांव की पहाड़ियों से सुरक्षा बलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। इसमें चार किलो का आईईडी, 9 एमएम पिस्तौल, दो सिंगल बैरल राइफल, ग्रेनेड, बड़ी मात्रा में कारतूस और वायरलेस सेट शामिल हैं। इससे संकेत मिलता है कि हथियार किसी समन्वित आतंकी योजना का हिस्सा थे।

इसी दौरान बिष्णुपुर जिले के फौगकचाओ इकाई बाजार में एक टाटा योधा वाहन से दो युवकों को 30 बोरी सुपारी के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद अजीज खान (23) और मोहम्मद सुरज खान (20) के रूप में हुई है। जब्त खेप का वजन 1300 किलो से अधिक बताया गया है।

अधिकारियों ने इन संयुक्त अभियानों को राज्य में रंगदारी नेटवर्क और अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now