लखनऊ, 21 अप्रैल . प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक निजी होटल में तीन दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं को रोज़गार करने वाला ही नहीं, बल्कि रोज़गार देने वाला भी बनाया जा रहा है.
कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में हुनरमंद युवाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की ठानी है. युवा अपनी भूमिका निभा रहे हैं. हर क्षेत्र में युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं. शिक्षा के साथ हुनरमंद होना आज की आवश्यकता है. जिसके लिए विभाग युवाओं को हुनरमंद बनाने के कार्य में जुटा है.
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि रोज़गारपरक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के साथ-साथ रोज़गार और स्वरोज़गार से भी जोड़ा जाए, जिससे अन्य युवा भी अपने भविष्य को निखारने के लिए आगे आएं. युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षण भागीदारों को प्रोत्साहित किया जाए और खराब वालों को हटाने का कार्य किया जाए. हर जिले में दैनिक आवश्यकताओं को लेकर एक केंद्र खोला जाए.
तीन दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम ने कहा कि कार्यशाला अपने को बेहतर करने और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए लाभप्रद होगी. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए, युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा जाए. कौशल विकास मिशन और आईटीआई दोनों मिलकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर देने का कार्य करें.
उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे मिशन निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि कार्यशाला व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अधिकारियों, पीआईए, टीपी और अन्य सहायक कर्मियों के क्षमता वर्धन में सहायक होगी. कार्यशाला में आपसी संवाद से जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
Gmail यूजर्स सावधान! “24 घंटे में अकाउंट बंद” वाले ईमेल से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए कैसे बचें फिशिंग स्कैम से
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
WhatsApp Tests On-Device 'Translate Messages' Feature in Beta: Privacy-Preserving Real-Time Translation Coming Soon
22 April 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा
भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब