कोरबा, 16 अप्रैल . एसईसीएल बंद के आह्वान पर देश के सबसे बड़े कोयला खदानों में कोयला उत्पादन, मिट्टी उत्खनन और परिवहन कार्य में लगी गाड़ियों को रोककर बुधवार काे बंद करा दिया गया है. एसईसीएल के विरुद्ध आंदोलनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भूविस्थापितों के द्वारा पहली बार सारे खदानों में एक साथ खदान बंद करने का आंदोलन किया गया, जिससे करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
एसईसीएल कुसमुंडा के सभी आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्मचारी, ठेका कामगारों ने आंदोलन के समर्थन में अपनी ड्यूटी का बहिष्कार कर गाड़ियों को खड़ा कर दिए हैं. कुसमुंडा क्षेत्र में सुबह 6 बजे से तो दीपका गेवरा क्षेत्र की खदानों में 8 बजे से आंदोलन शुरू हो गया है. कुसमुंडा क्षेत्र में पाली, पडनिया, रिसदी, जटराज, खोडरी, गेवरा बस्ती सहित सात से ज्यादा गांव के लोग इकट्ठा होकर एसईसीएल महाप्रबंधक का पुतला फुकेंगे रैली निकाली जाएगी. भिलाई बाजार के मुहाने पर बंद कराया गया है. गेवरा खदान के नराई बोध रलिया आमगांव फेस को बंद करा दिया गया है. कोरबा क्षेत्र के सराईपाली परियोजना में सुबह से ही उत्पादन और परिवहन कार्य को रोककर धरना दिया जा रहा है.
दीपका क्षेत्र में आमगांव दर्रा खांचा मलगांव और सुवाभोंडी फेस को खदान को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
/ हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
राजस्थान के कच्चे मकान में ल:LPG सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, दूर-दूर तक उठे धुएं के गुब्बार से सहम गया गांव
एक मिनट में रुक जाएगा बहता खून, बस करना होगा इन 3 में से कोई एक उपाय• ☉
इस तरह लहसुन खाओगे तो मरते दम तक बीमार नहीं पड़ोगे• ☉
क्या देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लाडकी बहिन योजना की सहायता राशि 1500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी? ये है सच्चाई
हफ्ते में -3 बार दातों पर लगाएं रुपये की ये चीज. फिर मोती की तरह चमकेंगे दांत, जानें घरेलू उपाय• ☉