सुलतानपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पटाखा व्यवसायी के घर हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार को हुई इस कार्रवाई में 22बोरियों में भरा 506 किलोग्राम (पांच कुंटल)अवैध विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया. जिसमें से आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज चार आरोपियों को गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
दीपावली से पांच दिन पहले बुधवार को मियागंज गंगेव में एक अवैध पटाखा व्यवसायी के घर विस्फोट हुआ था. विस्फोट इतना भीषण था कि मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और आसपास के कई पड़ोसी घरों को भी नुकसान पहुंचा. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे.विस्फोट की सूचना मिलते ही जिले और प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल की जांच पड़ताल की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.
Superintendent of Police कुंवर अनुपम सिंह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम ने आज मियागंज (गंगेव) में छापा मारा. इस दौरान अवैध पटाखे और विस्फोटक बनाने के सामान के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें यासीन पुत्र नजीर, अब्दुल हमीद पुत्र सुबराती, सोहेल पुत्र अनीस उर्फ खोटू (सभी निवासी गंगेव, कोतवाली जयसिंहपुर) और कौशर अली पुत्र अख्तर अली (निवासी बरौसा, कोतवाली जयसिंहपुर) शामिल हैं.जबकि मामले में कुल आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों के पास से 22 बोरियों में भरा 506 किलोग्राम(पांच कुंटल) विस्फोटक पदार्थ/पटाखा (निर्मित व अर्द्धनिर्मित), एक लोहे का तराजू, पटाखा निर्माण हेतु एक चरखा जैसी मशीन, 17 किलोग्राम बारूद, 19 किलोग्राम रद्दी अखबार और एक नुकीला लोहे का सूजा बरामद किया गया.मुख्य अभियुक्त यासीन पुत्र नजीर के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में उसके विरुद्ध Indian विद्युत अधिनियम के तहत एंटी पावर थेफ्ट थाना सुलतानपुर में भी कार्रवाई की गई थी. गिरफ्तारी करने वाली टीम में जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, चार उपनिरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार
जानिये क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ का` कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व
Sahara India Refund Scheme : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा का पैसा लौटना शुरू, जानें कैसे मिलेगा रिफंड
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी
देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब