बलरामपुर, 8 मई . सुशासन तिहार आमजनता के लिए ‘खुशियों का तिहार‘ न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का परिचायक बन रहा है, बल्कि इससे आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान से उन्हें बड़ी राहत और संतोष भी मिल रहा है. यह पहल ग्राम स्तर पर सुशासन को मजबूत बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है.
सुशासन तिहार का उद्देश्य मौके पर समस्याओं का समाधान पूर्ण होता परिलक्षित हो रहा है. सुशासन तिहार के तहत निराकरण शिविर में ग्रामीणों को मौके पर ही लाभ मिल रहा है. इससे आमजन का प्रशासनिक तंत्र पर विश्वास अधिक मजबूत हुआ है.
विकासखंड राजपुर के ग्राम महंगई निवासी रामनाथ ने बताया कि, उसने घर में घरेलु उपयोग हेतु विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत वर्ष 2012-13 में लगवाया था. कुछ माह पहले कनेक्शन हेतु लगे मीटर में खराबी हो जाने के कारण मीटर रीडिंग नहीं बता रहा था जिसकी वजह से उसे औसत बिल हर माह जारी हो रहा था.
सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने बिजली मीटर बदलने का आवेदन समाधान पेटी में डाला था. उनके आवेदन का त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग राजपुर द्वारा संज्ञान में लेकर खराब मीटर के स्थान पर नया मीटर लगा दिया गया. नया मीटर लगने से अब रामनाथ को औसत बिल के स्थान पर वास्तविक खपत के आधार पर बिल प्राप्त होगा. जिसे वह सुगमता से बिल भुगतान कर सकेगा. सुशासन तिहार में रामनाथ की समस्या का समाधान होने से उसने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
सेना ने पराक्रम और शौर्य से देश के लोगों का दिल जीता : अजय राय
'अब शाहरुख और एटली को भी पता है कि मैं कौन हूं, यही तो है असली जीत!' : रिद्धि डोगरा
IPL 2025: RCB को बड़ा झटका! स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, इस बल्लेबाज ने मारा जैकपॉट..
उदयपुर में महिला वकील के परिवार से विवाद के चलते घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग, पुरानी रंजिश के कारण किया धमाका
PSL 2025 : पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों को अलविदा! ऑपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी की नींद में खलल डाला