जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जयपुर में “खेलो क्रिएटर्स लीग (केसीएल)” एक ऐसी लीग का गुरूवार को आगाज़ हुआ. जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि मैदान में अपनी टीम को रिप्रेजेंट कर रहे है. डिजिटल दुनिया के स्टार क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स मैदान पर नज़र आये, तो माहौल तालियों और जोश से गूंज उठा. यह लीग 11 अक्टूबर तक जयपुर के सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज़ में खेली जा रही है. इस अनोखी पहल का मकसद है — डिजिटल दुनिया की रचनात्मकता को खेल की ऊर्जा से जोड़ना. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सेक्रेटरी, यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट, नीरज के. पवन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उन्होंने कहा “यह शानदार पहल है, जो दिखाती है कि आज के डिजिटल क्रिएटर्स कितने ऊर्जावान और बहुमुखी हैं. यह सिर्फ खेल नहीं, एक नई सोच है.”
उद्घाटन समारोह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. “लाल परी” फेम सिंगर सिमर कौर ने जब मंच संभाला, तो हर कोई झूम उठा. उनका लाइव कॉन्सर्ट पूरे माहौल में जोश और मस्ती भर गया, जिसने लीग की शुरुआत को और भी धमाकेदार बना दिया. इस लोग में जोधाना वॉरियर्स (Captain विकल्प मेहता), बिकाना बुल्स (पंकज शर्मा), मेवाड़ मैवरिक्स (छोटू सिंह), शेखावटी स्पार्टन्स (राहुल चौधरी), पिंक सिटी पलटन (कुलदीप सिंघानिया) पांच टीमें, मैदान में मुकाबला और मस्ती करती दिखाई देंगी. हर टीम में सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरे हैं, जो इस बार अपने फॉलोअर्स के लिए सिर्फ रील्स नहीं, बल्कि रन और विकेट लेकर आए हैं.
“खेलो क्रिएटर्स लीग” के फाउंडर और सीईओ राहुल चौधरी ने कहा कि “हम चाहते हैं कि क्रिएटर्स सिर्फ स्क्रीन तक सीमित न रहें, बल्कि खेल के ज़रिए फिटनेस, टीमवर्क और पॉज़िटिव एनर्जी का संदेश दें.” अटलैंचर स्पोर्ट्स के सीईओ और फाउंडर शुभम चौधरी ने बताया कि यह लीग सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल स्पोर्टिंग एक्सपीरियंस है, जहां हर चीज़ का प्रबंधन बड़े स्तर पर किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भाई तुम ट्रॉफी पाकिस्तान ही ले जाओ... मोहसिन नकवी चुल्लू भर पानी में डूब मरो, PCB चीफ की फिर घटिया हरकत
कफ सिरप केसः दवा दुकानों की चेकिंग करने उतरे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, 300 से ज्यादा सैंपल जांच को भेजे
रणबीर कपूर ने सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में राज कपूर और गुरु दत्त को दी श्रद्धांजलि
हजारीबाग में नदी के किनारे मिला शख्स का अधजला शव, हत्या का मामला दर्ज
Firecrackers Ban Case In Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में क्या पटाखा बिक्री पर लगी रोक हटेगी? सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला