पौड़ी गढ़वाल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने आत्महत्या करने वाले जितेंद्र के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जितेंद्र के परिजनों से घटना की भी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को जल्द ही जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात करनी चाहिए। उन्होंने मामले में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जांच में पुलिस द्वार झूठी कहानी बनाई गई है। बताते चले कि बीते गुरुवार को पौड़ी के तलसारी में जितेंद्र नाम के युवक ने खुद को मारी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्हत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भाजपा नेता हिमांशु चमोली को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु चमोली के साथ ही पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने भाजपा नेता हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मौके पर कांग्रेस नेता सुंदरलाल मुयाल, यशोदा नेगी, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहीं आपका भी पतिˈ तो नहीं करता है आपके साथ ये सब
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहा था पति बीवीˈ को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
कर्नाटक में भयानक हत्या: सास के लिए दामाद ने की जघन्य वारदात
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्ट देखˈ कर रह जाओगे दंग
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसेˈ और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश