New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता अमित शाह आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर Maharashtra भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, अमित शाह दोपहर सवा एक बजे ऐतिहासिक चर्च गेट के पास ब्लॉक नंबर नौ पहुंचेंगे. वो यहां के वसानी चैंबर्स में Maharashtra Indian जनता पार्टी के नए कार्यालय के लिए भूमि भूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश कराएंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पणजी (गोवा) में Indian जनता पार्टी के शिलान्यास कार्यक्रम पर जारी वीडियो संदेश में कहा था कि संगठन ने पूरे देश में 768 पार्टी कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है.
खास बात यह है कि इनमें से 563 कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 96 कार्यालयों पर काम जारी है. इनका भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य हर जिले में कार्यालय और प्रदेश की राजधानी में मुख्यालय खोलने का है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

मारा लंबा छक्का, फिर भी आउट... बल्लेबाज के साथ तो खेल हो गया, टीम को मैच हारकर चुकानी पड़ी कीमत

US-China Trade Deal: अमेरिका-चीन सबसे बड़ी ट्रेड डील के करीब... भारत को खुश होना चाहिए या दुखी?

Buxar Seat: बक्सर में कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या प्रशांत किशोर बिगाड़ेंगे खेल? विश्वामित्र की नगरी पर अबकी बार किसका राज, जानें

जयंती विशेष : विदेशी धरती से भारत की सेवा तक, सिस्टर निवेदिता त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की




