हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार रात कनखल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कनखल स्थित राजघाट पर गणेश विसर्जन में शामिल होने आया युवक निखिल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी संदेश नगर, कनखल संतुलन बिगड़ने पर अचानक गंगा में जा गिरा और देखते ही देखते वह गंगा की धारा में बह गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंधेरा होने की वजह से वह कुछ ही मिनटों में आंखों से ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली।
थाना कनखल प्रभारी चंद्रमोहन ने बताया कि युवक की काफी खोज की, लेकिन अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान रोकना पड़, बुधवार एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
लखनऊ में प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
एसओजी की कार्रवाई: पांच हजार रुपये का इनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक गिरफ्तार
कांगड़ा में दो युवक 19.17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर थे दोनों
हरियाणा ने पंजाब व हिमाचल में भेजे 25 ट्रक बाढ़ राहत सामग्री
हिमाचल के नौ जिलों में अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट, 824 सड़कें ठप