राजगढ़,7 मई . जिले के पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हिन्दूस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने विशाल माॅकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें गैस रिसाव, रासायनिक आपदा जैसी घटनाओं से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखा गया. इस अभ्यास में गैस टेंकरों की टक्कर, घायलों का रेस्क्यू और राहत व्यवस्था को असली घटना की तरह प्रदर्शित किया गया.
आयोजन में गैस टेंकरों की टक्कर के बाद आग लगने और उसमें कर्मचारियों के फंसने का दृश्य प्रदर्शित किया गया, जिसमें कुछ ही क्षणों में घटनास्थल पर आपात सेवाएं उपलब्ध हो गई. ड्रिल के दौरान कमांड कंट्रोल की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह पर रही, जिनके निर्देश पर नरसिंहगढ़ एसडीएम सुशीलकुमार, एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी, थानाप्रभारी कुरावर,होमगार्डस, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका की टीमों ने रेस्क्यू आॅपरेशन किया. गैस रिसाव को नियंत्रित कर आग बुझााई गई और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. ड्रिल के अंत में आॅपरेशन के अवलोकन,चुनौतियां और सुधार बिंदुओं पर चर्चा की गई.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
सरकारी आदेश के बाद 'एक्स' का फैसला, भारत में आठ हजार से अधिक अकाउंट होंगे ब्लॉक
महिलाओं की यौन प्राथमिकताओं पर नया शोध: असामान्य लिंग आकार का प्रभाव
घर में रखने के लिए शुभ मूर्तियों की सूची
दुल्हन की मुँह दिखाई रस्म में पहुंची एक महिला ने कही ऐसी बात, कि चलने लगे लात घूंसे ˠ
उज्जैन में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार