दुमका, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में अवैध खनन,भंडारण और परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर डीसी अभिजीत सिन्हा के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार ने शिकारीपाड़ा के पिनरगरिया में नियम विरूद्ध संचालित हो रहे क्रशर पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। वही डीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन,भंडारण और परिवहन नहीं होने दिया जाएगा एवं अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक को लेकर डीएमओ आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव कुमार सिंह ने सोमवार को शिकारीपाड़ा के घाट हरिपुर में रचना राज ट्रांसपोर्ट एसोशिएसन प्राईवेट लिमिटेड संचालित हो रहे क्रशर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि क्रशर खनन विभाग के नियम के विरूद्ध संचालित किए जा रहे है। जिसकी सूचना डीएमओ को दी। जिस पर डीएमओ आनंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रशर को सील करने का निर्देश दिया। इसके बाद खान निरीक्षक के जरिये क्रशर को सील कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
Bihar Election 2025- बिहार में लागू हो गई हैं आचार संहिता, जानिए क्या क्या नहीं कर सकते
RTO की गाडी देख घबराया ड्राईवर: LPG ट्रक में घुसाया टैंकर: 2 घंटे तक धमाके-हाईवे पर कोहराम
Health Tips- प्रतिदिन काजू सेवन से मिलते हैं ये लाभ, जानिए इनके बारे में
केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी
आने वाले समय में 'चरखे' की भूमिका निभाएगा सेमीकंडक्टर, आत्मनिर्भरता का होगा प्रतीक: ज्योतिरादित्य सिंधिया