धमतरी, 27 मई . जिले के 70 और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड के जरिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें आधार से मोबाईल नंबर लिंक कराना होगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. यूएल कौशिक ने बताया कि जिले में बुजुर्ग आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाईल नंबर सहित स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन करा रहे हैं, किन्तु पंजीयन टीम को कई पात्र वरिष्ठ नागरिकों का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण कार्ड पंजीयन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी 70 और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपने आधार कार्ड में घर अथवा स्वयं का ही कोई एक्टिव मोबाईल नंबर को अनिवार्य रूप से लिंक कराने की अपील की है, ताकि 24 घंटे के भीतर आधार अपडेट हो जाए. इससे आयुष्मान वय वंदना योजना के अलावा भी शासन की अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा.
गौरतलब है कि जिले में वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड लगातार बनाया जा रहा है. जिले के 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग अपने नजदीकी किसी भी जिला अस्पताल सहित प्राथमिक, सामुदायिक, उप स्वास्थ्य केन्द्र जाकर पंजीयन करा सकते हैं. इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल कुरूद, नगरी, बोरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, मगरलोड, भखारा, जिला अस्पताल सहित योजना में पंजीकृत निजी अस्पताल के चिन्हांकित च्वाइस सेंटर, आधार सेवा केन्द्र में आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाईल नंबर ले जाकर पंजीयन कराया जा सकता है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
देशभर के हजारों छात्र 'युवा शक्ति, भारत की शक्ति' कार्यक्रम में हुए शामिल, राष्ट्र के प्रति एकजुट होने की ली शपथ
विदेशी राजदूतों की पत्नियों ने चीनी ओपेरा का आनंद उठाया
चीन सांस्कृतिक आउटबाउंड बढ़ाएगा
निसान मैग्नाइट अब CNG में: भारत में लॉन्च, जानें कीमत और माइलेज
चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया, अलीगढ़ के पीड़ितों के लिए की ये मांग