– खजुराहो में 46 डिग्री तक पहुंचा तापमान
भोपाल, 20 मई . मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है. कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का दौर जारी है. कल सोमवार को कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई. वहीं खजुराहो में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 40 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी साइक्लोनिक सकुर्लेशन और टर्फ की एक्टिविटी है. इनकी वजह से अगले कुछ दिन तक बारिश और आंधी का असर बना रहेगा. मंगलवार को जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच शामिल हैं. यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक आंधी चल सकती है. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश भी होगी.
इससे पहले सोमवार को भी आंधी, बारिश का दौर जारी रहा. इंदौर के महू में आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि घरों की टिन उड़ गईं. भोपाल में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. देवास, दमोह, गुना सागर, छिंदवाड़ा, रायसेन, बड़वानी, मऊगंज, रतलाम और बीना में भी पानी गिरा. सीधी में सवा इंच पानी गिर गया. शिवपुरी में आधा इंच बारिश हुई. बड़वानी के सेंधवा ब्लॉक के बिजासन घाट क्षेत्र में आधे घंटे आंधी से कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गईं. मंदिर क्षेत्र में लगी गुमटियां भी उड़ गईं. एक मकान की दीवार भी गिर गई.
तापमान की बात करें तो छतरपुर जिले के खजुराहो में पारा रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सीजन में पहली बार इतना पारा पहुंचा है. वहीं, नौगांव में 44.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 44.6 डिग्री, शिवपुरी में 44 डिग्री रहा. इसी तरह सतना में 43.2 डिग्री, ग्वालियर में 43.1 डिग्री, दमोह में 43 डिग्री, सीधी में 42.8 डिग्री, गुना में 42.7 डिग्री, सागर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.4 डिग्री, मंडला में 41 डिग्री, शाजापुर में 40.8 डिग्री, उमरिया में 40.5 डिग्री, रतलाम में 40.4 डिग्री और नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री रहा. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 40.2 डिग्री, इंदौर में 38.6 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
दिल्ली की AAP नेता रीना गुप्ता बनीं पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरपर्सन, कांग्रेस और बीजेपी एकसाथ हमलावर
सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप! एक्टर ने खत्म किया रिश्ता, एक-दूसरे के परिवार से भी मिले थे
बंद करो ये सब... चीन बचा रहा एक-एक पाई, जारी किया फरमान, भारत के लिए क्या मैसेज?
रोहित शर्मा ने फैंटेसी कॉन्टेस्ट विनर को गिफ्ट कर दी अपनी लैम्बोर्गिनी कार, देखें वीडियो
यूरोप में MBBS की फीस बस 5 लाख? ये हैं मेडिकल के लिए 5 सस्ते देश और सस्ती यूनवर्सिटीज