बरेली, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . रिजर्व पुलिस लाइन में sunday को महिला रिक्रूट आरक्षियों के बीच खेल भावना और जोश से भरपूर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. परेड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास और अहिल्याबाई छात्रावास की टीमों ने हिस्सा लिया. दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवर का रोचक मैच खेला गया, जिसे देखने के लिए अन्य रिक्रूट आरक्षियों में भी खासा उत्साह रहा.
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की Batsman ों ने मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन अहिल्याबाई छात्रावास की टीम ने शानदार गेंदबाजी और सधी हुई Batsman ी के दम पर लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
मैच के दौरान पूरे मैदान में तालियों और उत्साह का माहौल रहा. महिला आरक्षियों ने एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते हुए खेल को पूरी खेल भावना के साथ संपन्न किया. इसी दौरान परेड ग्राउंड पर घुड़सवार पुलिस द्वारा घुड़सवारी रेस का अभ्यास भी किया गया, जिसे महिला रिक्रूट आरक्षियों ने बड़े उत्साह और आनंद के साथ देखा. पुलिस लाइन में आयोजित यह कार्यक्रम प्रशिक्षण के साथ-साथ महिला आरक्षियों के आत्मविश्वास और टीम भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा.
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like

'ऑडियंस में एक को झापड़ मार दिया', परेश रावल को गुस्से पर नहीं काबू! खुद बताया- एक आदमी के सिर पर पत्थर फेंका

Ind vs Aus T20 Series: टीम इंडिया खुश, बचे हुए मैच नहीं खेलेगा गेंदबाजों की खाल उधेड़ने वाला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 35 मछुआरों को किया गिरफ्तार

Pine Labs IPO: पाइन लैब्स का इसी सप्ताह आ रहा है आईपीओ, जान लीजिए इसका प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक

भारतीय प्रेमी से शादी करना चाहती थी विदेशी युवती, फिर सामने आई युवक की ऐसी सच्चाई कि जानकर पैरों तले खिसक गई जमीन





