शिमला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी शिमला के शानन क्षेत्र में खड़ी एक कार में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के मोबाइल और दस्तावेज कार से गायब मिले हैं. मृतक की पहचान ठियोग तहसील के मालेड़ी निवासी विनोद कंवर (पुत्र लाल सिंह) के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत पर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए हैं और हत्या की आशंका जताई है.
मामले से जुड़ी जानकारी के अनुसार विनोद कंवर को 8 अक्तूबर की रात शानन के पास उनकी कार (नंबर HR03H-4003) में अचेत अवस्था में पाया गया था. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने विनोद को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विनोद के चाचा सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें यह सूचना उनके भाई लाल सिंह से मिली थी. जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने विनोद की मौत की पुष्टि की. सुभाष ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और बयान दर्ज किए. उन्होंने कहा कि विनोद हमेशा अपने साथ मोबाइल फोन रखता था, लेकिन घटना स्थल से कोई फोन, पर्स या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. शव पर किसी चोट का निशान नहीं मिला, हालांकि उसकी नाक के दाईं ओर से खून बह रहा था.
परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि विनोद के साथ कार में कोई अज्ञात व्यक्ति मौजूद था, जो बाद में वहां से फरार हो गया और उसका फोन भी ले गया. उनका आरोप है कि इसी व्यक्ति की लापरवाही से विनोद की जान गई, क्योंकि उसने न तो समय रहते अस्पताल पहुंचाया और न ही किसी को सूचना दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने Saturday को बताया कि इस संबंध में Police Station संजौली में Indian न्याय संहिता की धारा 106(1) और 238 के तहत दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
गुजरात: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान द्वारकाधीश के किए दर्शन
दूसरी ही फिल्म से लगा खलनायिका का टैग, असल जिंदगी में भी बिंदू देसाई को निगेटिव समझते थे लोग
प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' का झांसा देकर युवती से दुराचार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हमारे देश की स्थिति खराब हो रही है : कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत
शिल्पा शिरोडकर ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर किया खास खुलासा