New Delhi, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक जालसाज को Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपित सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उनसे दोस्ती करता था. फिर उनकी अंतरंग तस्वीरें लेने बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर जबरन वसूली करता था. आरोपित मनोज वर्मा के पास से एक मोबाइल फोन मिला है. पुलिस जांच मेंं उसके मोबाइल फोन से व्हाट्स ऐप चैट, अश्लील वीडियो और फर्जी फेसबुक अकाउंट मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 21 सितंबर को साइबर थाना पुलिस को एक महिला ने शिकायत दी. महिला ने शिकायत में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला बनकर उससे फेसबुक पर दोस्ती की. दोस्ती के बाद दोनों के बीच व्हाट्स ऐप पर बातचीत होने लगी. आरोपित ने महिला से अंतरंग तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए कहा. जब महिला ने फोटो व वीडियो भेज दिए तो उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा. पीड़िता ने डरकर आरोपित को कई लाख रुपये दिए. आरोपित लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा.
इंस्पेक्टर विकास की टीम ने बीएनएस की धारा 308(2)/351(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. एसआई विकास राठी, हेड कांस्टेबल जगदीश की टीम ने आरोपित के मोबाइल नंबर की मदद से उसकी यूपीआई ट्रेल्स, गूगल/जीपे अकाउंट और आईपी लॉग का विश्लेषण किया. इसकी मदद से आरोपित के लखनऊ में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने वहां छापा मार कर मनोज वर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि मनोज ने कई महिलाओं के फोटो की मदद से फर्जी अकाउंट बनाए. उसने अनेक महिलाओं को ब्लैकमेल किया.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
SL-W vs NZ-W, ICC Women's World Cup 2025: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्या है 'थामा' के नए गाने 'पॉइज़न बेबी' में मलाइका अरोड़ा का जादू?
दुनिया का सबसे छोटा AI कंप्यूटर लाएगी Nvidia, कीमत हैरान करेगी और फीचर्स करेंगे बड़े कारनामे
कुछ देश नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं, भारत अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का पालन करता है: राजनाथ सिंह
पांच राज्यों में मोस्ट वांटेड, डेढ़ करोड़ था इनाम, एनकाउंटर के खौफ से टॉप लीडर ने किया सरेंडर, इसी के लेटर से मची थी खलबली