जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले अलवर निवासी मंगत सिंह को शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आपरेशन सिन्दूर के पश्चात् Rajasthan इंटेलिजेंस की ओर से प्रदेश के सामरिक महत्व के क्षेत्रों पर गहनता से निगरानी रखी जा रही है. अलवर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण सामरिक एवं संवेदनशील क्षेत्र है. अलवर स्थित छावनी क्षेत्र की निगरानी के दौरान गोविंदगढ़ जिला अलवर निवासी मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई.
विगत दो वर्षो से मंगत सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हेण्डलरों से सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क मे था. मंगत सिंह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के पूर्व व पश्चात महिला पाक हैण्डलर छद्म नाम ईशा शर्मा से हनीट्रैप व धनराशि के लालच में सोशल मीडिया के माध्यम से अलवर शहर की अति महत्वपूर्ण छावनी इलाके एवं देश के अन्य सामरिक स्थलों की महत्वपूर्ण सूचनाएं उन्हें निरन्तर साझा की जा रही थी .
केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र जयपुर पर विभिन्न इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ एवं उसके मोबाइल के तकनीकी परीक्षण पर उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि होने पर थाना स्पेशल पुलिस स्टेशन Rajasthan जयपुर पर मंगत सिंह के विरुद्ध शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर सीआईडी इंटेलीजेंस Rajasthan द्वारा गिरफ्तार किया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो
वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता` रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को` 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15` खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
क्या आप जानते हैं शराब पीने के बाद` लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग