— बिजली और सफाई व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
मीरजापुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा sunday को विन्ध्याचल पहुंचे, वहां उन्होंने मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी सहित विद्युत व नगर विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
दर्शन के बाद मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र में बार-बार होने वाली विद्युत ट्रिपिंग और गलत बिजली बिलों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को तय रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए और उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए.
मंत्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याएं जनता से जुड़ी होती हैं, इसलिए उनका समाधान तत्काल होना चाहिए. ट्रांसफॉर्मर जलने जैसी शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही कर शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में उतरकर जनता से संवाद करें, ताकि विभाग की छवि बेहतर बने.
नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि नगर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए. सड़कों और गलियों की सफाई नियमित रूप से कराई जाए. उन्होंने कहा कि Uttar Pradesh आज देश का सबसे अधिक विद्युत आपूर्ति वाला राज्य बन गया है, जो वर्तमान सरकार की कार्यकुशलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग