कन्नौज, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के खैरनगर में Uttar Pradesh के पूर्व डीजीपी श्रीराम अरुण की सातवीं पुण्यतिथि पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपChief Minister ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस सभा का आयोजन श्रीराम अरुण के पुत्र और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया. कन्नौज, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात जिले के सभी भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष और सभी प्रमुख नेता भी इस आयोजन में मौजूद रहे.
उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने स्वर्गीय श्रीराम अरुण को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण भी किया.
इनमें खैरनगर और मानीमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल के रूप में समर्पित करना शामिल है. ये दोनों स्वास्थ्य केंद्र एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड से दिए जा रहे धन से उच्चीकृत किये जा रहे हैं. साथ ही, खैरनगर में समाज कल्याण विभाग 65 लाख की लागत से एक विशाल और सभी सुविधाओं से युक्त बारात घर का निर्माण करा रहा है. आज इसका भी बटन दवाकर शिलान्यास किया गया.
शुद्ध कनौजिया भाषा में बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कन्नौज से अपने पुराने सम्बन्धों को ताजा किया और कहा कि बचपन से उनका कन्नौज आना जाना रहा है. वे बस से उतरकर तांगे पर बैठकर अपनी बुआ के घर जाया करते थे. अपने संबोधन में उपChief Minister ने लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर वे उनसे किसी भी समय अपने बेटे की तरह संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार भी व्यक्त किया.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल
तेजस्वी यादव की उम्र कच्ची पर जुबान पक्की: इसराइल मंसूरी
हरियाणा आईपीएस आत्महत्या जैसी घटनाएं लोकतांत्रिक ढांचे के लिए चिंता का विषय: संजय राउत
हिमाचल प्रदेश: सेब के बागवानों का दर्द, लाहौल में समय से पहले बर्फबारी ने तोड़ी कमर, फसल बर्बाद