फिरोजाबाद, 2 मई . थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार शाम दो पक्षों के मध्य हुए झगड़े में घायल एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव मलिकपुर में शुक्रवार शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद ने तूल पकड़ लिया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें चोट लगने से एक पक्ष के शिवा पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पुलिस को मिली तो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया. जहां उपचार के दौरान शिवा की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों का पहले सुबह विवाद हुआ था. जिसके बाद शाम को पुन: विवाद हुआ और मारपीट हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दो पक्षों के विवाद में चोट लगने से घायल शिवा की उपचार के दौरान मौत हुई है. इसमें तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 की तीव्रता, कोई हताहत नहीं
Hair Care: गंजेपन से बचने के लिए इन चीजों से हमेशा के लिए कर दें तौबा, वरना टकला होने में नहीं लगेगी देर 〥
IPL मैच में जब टेलेंडर के 4 गेंद में 4 चौके झेल न पाए थे मुनाफ पटेल,फिर मैदान पर हुआ था झगड़ा
उत्तराखंड में बारिश का कहर: अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी, औरेंज अलर्ट जारी
Food Poisoning : बचे हुए चावल दोबारा गर्म करके क्यों नहीं खाने चाहिए?