धमतरी, 27 मई . वनांचल ग्राम संघर्ष समिति धमतरी और गरियाबंद ने आठ गांव एवं चार ग्राम पंचायत के लोगों को एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) के द्वारा प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से माओवादी बताकर गिरफ्तार करने की शिकायत लेकर आज मंगलवार को कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचे. वनांचल ग्राम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने इन ग्रामों के गिरफ्तार लोगों को दोषमुक्त करने एवं समस्या दूर करने ज्ञापन सौंपा.
वनांचल संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस आर ध्रुव और ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत छोटे गोबरा के आश्रित ग्राम बड़े गोबरा, कांटीपारा, ग्राम पंचायत भोथली आश्रित ग्राम घोरागांव, ग्राम पंचायत ठेन्ही आश्रित ग्राम दौड़, पंडरीपानी, ग्राम पंचायत रावनडिग्गी आश्रित ग्राम नवागांव, पेंडरा, सेमरा गांव के ग्रामीणों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा प्रताड़ित कर फर्जी तरीके से माओवादी बताकर गंभीर धाराएं लगाकर अंदर किया जा रहा है. जिससे हम सभी ग्रामीण परेशान और डरे हुए है. किसी भी अधिकारी और पुलिस कर्मी का फोन गांव के किसी व्यक्ति के पास आता है तो पूरा गांव दहशत व सदमे में रहकर उस समय को गुजारता है. यह सभी ग्राम पंचायत गरियाबंद व धमतरी जिला से मिला हुआ है. अभी हम किसी भी समस्या का निवारण के लिए किस अधिकारी व किस विभाग में जाएं और अपनी समस्याओं का सुझाव समझे उसको लेकर ग्रामीण मानसिक रूप से परेशान हैं. एनआईए की जांच में हमारे गांव के कई लोग जेल में बंद है. हमारी मांग है कि गांव के गिरफ्तार लोगों को दोषमुक्त करें और इस समस्या से निजात दिलाया जाएं.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
ओडिशा का 'वेडिंग बम' केस: दूल्हे को पार्सल भेज कर मारने वाले को उम्र कैद, क्या है पूरा मामला
कोटा में गरजे दिलावर सिंह! सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह हैं भारत की शेरनियां, पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा ये नाम
विदेश में रची गई साजिश और अजमेर में हुआ युवक का अपहरण, परिजनों से फिरौती में मांगे इतने लाख
टैरो राशिफल, 29 मई 2025 : वेशी योग से मेष, कर्क सहित 4 राशियों को मिलेगा अचानक लाभ, होंगे मालामाल, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
गाल ब्लैडर स्टोन के लिए आयुर्वेदिक उपचार: गुडहल पाउडर का चमत्कार