मीरजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना चुनार पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकगंभीरा चौकी के पास सघन चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में नशीला सीरप बरामद किया।
पुलिस ने मौके से मध्य प्रदेश के मंडला जनपद निवासी सुनील कुमार बैरागी पुत्र स्व. आमोल दास बैरागी को गिरफ्तार किया। ट्रक की तलाशी में 8374 शीशी (प्रत्येक 100 एमएल) अवैध वनरेक्स नशीला सीरप बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर राजा तालाब, वाराणसी से यह अवैध सीरप लेकर मंडला (मध्य प्रदेश) जा रहा था। सीरप की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने बताया कि इस नशीले सीरप को बेचा जाता है और उससे मोटी कमाई की जाती है।
मामले में थाना चुनार पर एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
डरपोक हैं मोदी, ट्रंप के एक फोन पर 5 घंटे में पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' रोक दियाः राहुल गांधी
Snapdragon 7 Gen 4 के साथ Vivo V60 5G, गेमिंग लवर्स को होगा निराशा या मिलेगा सरप्राइज?
मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के विरुद्ध पहली गवाही दर्ज
अनूपपुर: खेल अनुशासन,मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है, हमारा गौरव हैं प्रदेश के खिलाड़ी- अपर कलेक्टर
धन बल नहीं, विश्वास और विकास के प्रति समर्पण से मिली भाजपा को जीत : महेंद्र भट्ट