कानपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र के बंबुराहा गांव में रविवार को बहनोई और साला चप्पल पकड़ने के चक्कर में नदी में बह गया थे, ग्रामीणों ने बहनोई को बचा लिया था, जबकि साला नदी में बह गया था। सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। 24 घण्टे बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर साेमवार काे झाड़ियों में युवक की लाश मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके के रहने वाला मनोज संखवार (26) अपने साथियों अवधेश संखवार, धर्मपाल संखवार के साथ कूष्मांडा नगर में रहने वाले बहनोई पारुल के साथ बाइक से घूमने निकला था। रविवार शाम करीब पांच बजे सभी बंबुराहा में नोन नदी के रपटा पुल पर पहुंचे। यहां पर बारिश होने के कारण नदी पुल के ऊपर से बह रही थी। अवधेश और धर्मपाल बाइक से पहले ही उतर गए थे। जबकि मनोज और पारुल रपटा पुल पार करने लगे। इसी दौरान मनोज की चप्पल उतर गई। बहती चप्पल को पकड़ने के चक्कर में मनोज (साला) नदी में गिरकर बहने लगा। उसे बचाने में पारुल (बहनोई) भी नदी में गिर गया। लगभग 20-25 मीटर बहने के बाद वह झाड़ियों में फंस गया। ग्रामीणों ने बहनोई को बचा लिया था लेकिन मनोज का कोई पता नहीं चल सका।
सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से खोज शुरू की। 24 घंटे बाद सोमवार को घटनास्थल से लगभग दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मनोज की लाश फंसी मिली। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Migraine Diet : माइग्रेन के मरीज भूलकर भी न खाएं ये 6 फूड्स, नहीं तो बढ़ सकता है सिरदर्द
सरकारी स्कूल और अस्पतालों की दुर्दशा: जब लोककल्याण की जगह ले लेता है मुनाफा, तो सवाल उठता है— जिम्मेदार कौन
T20 मैच में खाता भी नहीं खोल सके दस बल्लेबाज, इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
Bank Holiday Alert: 13-17 अगस्त 2025 में भारत के किन राज्यों में रहेंगे बैंक बंद?
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक घायल