नालंदा, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
भूटान के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के राजगीर भ्रमण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी नालंदा एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा की ओर से प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 03 और 04 सितंबर को नालंदा जिले के राजगीर में भ्रमण करेंगे। जिसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, अग्निशमन दल और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को व्कियवस्थित किया जाए।
इस समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन नालंदा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी राजगीर, जिला परिवहन अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक अभियंता नालन्दा भवन प्रमंडल, विद्युत कार्य एवं आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
राहुल की वोटर अधिकार यात्रा से बिहार में भाजपा-जदयू की सत्ता को खतरा: इरफान अंसारी
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, लेकिन चुनौती बनी हुई है
निफ्टी मार्च तक 26800 के लेवल तक पहुंच सकता है, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, हालात बाज़ार के पक्ष में होना ज़रूरी
धमतरी:बस स्टैंड के व्यापारी समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे
अनाथ पुष्पिता राय पंचतत्व में विलीन, विहिप ने निभाया दायित्व