रामगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
रामगढ़ शहर के गांधी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा अचानक खंडित हो गई. कई सामाजिक संगठनों ने इसके पीछे और सामाजिक तत्वों की हरकत बताई. हालांकि इस मामले में किसी भी संगठन या व्यक्ति की ओर से पुलिस थाने में लिखित तौर पर सूचना नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस खुद ही इसकी जांच में जुट गई है.
रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा खंडित होने की खबर मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सबसे बड़ी अड़चन यह थी कि थाना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार आंधी तूफान में टूट जाने के कारण बैकअप नहीं मिल पाया. आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा गया. लेकिन सब अपनी दुकान तक ही फोकस थे. किसी भी कैमरे में अभी तक महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना दिखाई नहीं दे रही है. प्रतिमा की मरम्मत कराई जा रही है.
Jharkhand सर्वोदय मंडल ने की कड़ी निंदा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों की ओर से खंडित किए जाने पर Jharkhand सर्वोदय मंडल के सदस्य बसंत हेतम सरिया ने दुख जताया है और इस कुकृत्य की कड़ी निंदा की है . उन्होंने कहा कि इस तरह का काम करने वाले लोग देशद्रोही हैं जो स्वतंत्रता सेनानियों का लगातार अपमान करते रहते हैं. हर समय समाज में अशांति फैलाने के प्रयास में लगे रहते हैं. प्रशासन को ऐसे लोगों को यथाशीघ्र चिन्हित कर उन पर कठोर क़ानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
भाजपा नेता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने की है. उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत निंदनीय, दुखद और शर्मनाक कृत्य है. यह सिर्फ एक प्रतिमा का नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी जी के आदर्शों का अपमान है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का एक हाथ तोड़कर नाली में फेंक दिया गया था. दूसरा हाथ भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. साथ ही उस स्थल का एक गेट भी तोड़कर सामाजिक तत्व लिए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक ही थाने में क्यों दर्ज हो गई 32 FIR? पूरा विवाद समझ लीजिए
कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली
डेटा खत्म? इन सुपर सस्ते Jio, Airtel, Vi पैक से रहें ऑनलाइन!
राजस्थान में गुलाबी सर्दी का असर अब होगा कम, दीपावली तक रहेगा शुष्क मौसम
इंडस्ट्री में कोई बदतमीजी की हिम्मत नहीं... एली अवराम बोलीं- सलमान खान मेरे 'फरिश्ता', कई लोग उनसे डरते हैं