जबलपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh उच्च न्यायालय ने सिवनी हवालाकांड मामले में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण आदेश देते हुये मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ ने हवाला का रुपया जब्त होने वाले कार चालक सोहनलाल परमार को, सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि जहां-जहां चालक को रखा गया, वहां के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं.
जालना निवासी गंगाबाई परमार ने याचिका लगाई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति सोहनलाल को पुलिस ने गैरकानूनी रूप से कई दिनों तक हिरासत में रखा था. गंगाबाई ने बताया कि 10 अक्टूबर को उनके पति को गिरफ्तार किया गया था. 12 अक्टूबर को छोड़े जाने के बाद जालना पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर सिवनी पुलिस के हवाले कर दिया. इस पर हाईकोर्ट ने सोहनलाल की मेडिकल जांच करवाने के भी आदेश दिए. याचिका में यह भी कहा गया कि इस पूरी प्रक्रिया में ट्रांजिट रिमांड नहीं ली गई और न ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिससे गिरफ्तारी की वैधानिकता पर सवाल उठे हैं.
उल्लेखनीय है कि सिवनी पुलिस ने नागपुर निवासी सोहन परमार से करीब 2.96 करोड़ रुपए जब्त किए थे. आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट में सिर्फ 1.45 करोड़ रुपए की जब्ती दिखाई और आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़ दिया. जब मामला उजागर हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. इस सनसनीखेज मामले में सिवनी पुलिस ने अपने ही साथियों पर डकैती का केस दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
अरब सागर के चक्रवात से बदला मध्य प्रदेश का मौसम, दीपोत्सव पर बरस सकते हैं बादल
रमा एकादशी: भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से पाएं सुख-समृद्धि
संभल में मुल्ला अफरोज पर एनएसए की कार्रवाई
कैसे पहचाने ग्रीन क्रैकर्स को… खरीदने से पहले जान लें चुनौतियां और कितना है सुरक्षित
Weather Update: राजस्थान में दिखने लगा गुलाबी सर्दी का असर, प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान पहुंचा 15 डिग्री के नीचे