झज्जर, 29 अप्रैल . पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने बादली पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में कड़ा रूख अपनाते हुए बादली थाना के मुंशी मुख्य सिपाही विवेक और रात्रि मुंशी सिपाही विकास कुमार को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक सतबीर, ड्यूटी अधिकारी मुख्य सिपाही अनिल कुमार, ईएचसी राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने 26 अप्रैल को बादली थाने का औचक निरीक्षण किया. थाने पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था. लेकिन ओटक निरीक्षण के दौरान आरोपी की निगरानी के लिए लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही पाई गई. वहीं रात्रि मुंशी सिपाही विकास कुमार भी वर्दी में नहीं था. ऐसा करके उन्होंने घौर अनुशासनहीनता दिखाई है. जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस आयुक्त श्रीमती डॉ. राजश्री सिंह ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पुलिस आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ड्यूटी के दौरान की जाने वाली लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में भी किसी भी थाना/चौकी का औचक निरिक्षण किया जा सकता है इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. आमजन की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है इसलिए थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करेंगे और उनकी शिकायतों का समय रहते निवारण करेंगे. कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
IPL Points Table 2025, 29 अप्रैल LIVE: केकेआर की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
Nayanthara ने बच्चों के साथ साझा किया पहला इंद्रधनुष का अनुभव
ऋषि कपूर की याद में आलिया भट्ट का भावुक संदेश
Peaky Blinders की नई सीरीज का आगाज़, 1950 के दशक में होगी कहानी
घुटनों के दर्द से राहत पाने के सरल उपाय