अगली ख़बर
Newszop

बारात में गया परिवार, दबंगों ने दीवार तोड़कर पार किया सामान

Send Push

जालाैन, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित साबिर खां ने मंगलवार को Superintendent of Police को बताया कि उनके मकान में रखे सामान को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और न्यायालय ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. लेकिन, कुछ लोगों द्वारा घर की दीवार तोड़कर सामान की पार कर दिया गया पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद है.

बता दें कि साबिर खां ने मंगलवार को Superintendent of Police को तहरीर देते हुए बताया था कि वह अपने बेटे की बारात में उन्नाव गया था. इसी दौरान जाहिद खां, जैद खां, असलम खां, अख्तर खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर की पीछे की दीवार तोड़ दी और घर में रखा सामान चोरी कर ले गए. पीड़ित ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों की पूरी करतूत कैद हो गई है. Superintendent of Police डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें