वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण मामले में लोक निर्माण विभाग को नियमानुसार मुआवजा देने में कठिनाई आ रही है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दालमंडी में कई मंदिरों और उनके ट्रस्ट पर मुस्लिम लोगों के नाम नगर निगम में चढ़े हुए सामने आए हैं। जबकि ट्रस्ट संपत्ति पर किसी दूसरे व्यक्ति का नाम नियम के अनुसार नगर निगम में चढ़ नहीं सकते है।
लोक निर्माण विभाग और नगर निगम वाराणसी के अधिकारियों के अनुसार दालमंडी में श्रीगणेश जी ठाकुर जी विराजमान मंदिर पर निजामुद्दीन का नाम चढ़ा हुआ दिख रहा है। इसी तरह सीताराम श्रीठाकुर राधा कृष्ण एवं श्री ठाकुर सत्यनारायण जी महाराज मंदिरों पर अलाउद्दीन और सलाउद्दीन का नाम चढ़ा हुआ दिख रहा है। एक मंदिर ट्रस्ट के पते पर साजिद, जमाल, राशिद के नाम चढ़े हुए मिले है। इस संबंध में इन सभी लोगों से सोमवार को वार्ता हो सकती है, क्योंकि नियम के अनुसार ही मुआवजा दिया जाएगा।
उक्त प्रकरण के सामने आने पर पार्षद इंद्रेश सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी मुआवजा के संबंध में नियम का पालन होना चाहिए। नियम का पालन नहीं होता है तो यह अनुचित और सरकार की छवि खराब करने वाला विषय है। मंदिरों पर किसी दूसरे समुदाय के लोगों का नाम चढ़ने की जांच भी होनी चाहिए। नियम के विपरीत जाकर के किसी भी कार्यवाही को किया जाना बिल्कुल अनुचित है।
बता दें कि दालमंडी चौड़ीकरण मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता के बाद लोक निर्माण विभाग तेजी से मुआवजा पर काम कर रहा है। जिससे अक्टूबर माह में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आरंभ की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन