रांची, 1 मई . रांची के डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर स्कूल के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई.
गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य बिपिन राय ने सभी सहयोगी और कर्मचारियों का स्वागत किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय की नींव को मजबूती देने में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह दिवस उनके परिश्रम, समर्पण और निष्ठा को सम्मान देने का अवसर है.
विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया.
बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए जिनमें उन्होंने अपने स्नेहपूर्ण शब्दों से कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया. कई बच्चों ने ‘श्रम का सम्मान’ विषय पर लघु भाषण भी प्रस्तुत किया तथा गीतों और कविताओं के माध्यम से श्रमिकों के योगदान को रेखांकित किया.
इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थिति थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
Triumph Scrambler 400X Officially Debuts in India
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत की तलाश में भारतीय महिला हॉकी टीम, 3-4 मई को होंगे अंतिम दो मुकाबले
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में आज धूलभरी आंधी चलने के साथ होगी झमाझम बरसात
वेव्स को अनुपम ने बताया 'शानदार' तो नागार्जुन ने कहा, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इसकी जरूरत'
कांग्रेस, सपा और राजद मचा रहे जाति जनगणना का श्रेय लेने का झूठमूठ का हल्ला : केशव प्रसाद मौर्य