शिमला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस ने पंजाब के तीन युवकों को ड्रग्स की तस्करी के शक में हिरासत में लिया। पुलिस को इनके पास से चिट्टे की तस्करी की सूचना मिली थी, लेकिन छापेमारी के दौरान इनके कब्ज़े से पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। मामला बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उपनगर टूटू का है, जहां विशेष शाखा की टीम ने कार्रवाई की।
मामले के अनुसार पुलिस की एक टीम 15 अगस्त को तवी मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि टूटू में एक मकान में तीन युवक ठहरे हुए हैं और वहां से चिट्टा/हेरोइन बेच रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में भवन की पहली मंजिल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीन युवक वहां रह रहे पाए गए। जब उनसे नाम और पते पूछे गए तो उन्होंने अपनी पहचान गुरजीत सिंह पुत्र सरदार सिंह गांव रानीवाला तहसील मलोट जिला मुक्तसर पंजाब, आयु 27 वर्ष, प्रदीप कुमार उर्फ सुखा पुत्र सूरजभान गांव सम्पावली, आयु 24 वर्ष और जगपाल सिंह पुत्र मगर सिंह गांव जंडावाला हनुमता, तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का पंजाब, आयु 27 वर्ष के रूप में बताई।
पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी लेने पर एक पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए। बरामद हथियार और कारतूसों को कब्जे में लेकर थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 25(1)(a) आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाए गए और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था। साथ ही इनके नशे के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
WhatsApp पर नया खतरा! 'स्क्रीन मिररिंग' फ्रॉड से चुटकियों में खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
निशिकांत कामत की यादगार फिल्में, जिन्हें देख आप भी कहेंगे डायरेक्टर हो तो ऐसा
मलिहाबाद में मां-बेटी की हत्या: जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें
जन्माष्टमी पर योगी का मथुरा दौरा, जानिए क्या है ब्रज विकास का मास्टरप्लान!
मैं केवल मटन हांडी का निमंत्रण स्वीकार करता हूं! कृष्ण जन्माष्टमी पर राज ठाकरे का चौंकाने वाला बयान