हुगली, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आगामी वर्ष West Bengal में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. उसके पहले मंगलवार से राज्य में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है. इस बीच, West Bengal के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा है कि राज्य में एसआईआर को लेकर कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि भारत का लोकतंत्र और संविधान पर्याप्त मजबूत है.
राज्यपाल मंगलवार को हुगली जिले के चंदननगर के आदि हालदार पाड़ा जगद्धात्री पूजा मंडप में पहुंचे थे. वहीं उन्होंने कहा कि एसआईआर एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. देश में स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह की जाती है. लोकतंत्र में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन संवाद के माध्यम से हर समस्या का समाधान संभव है. मुझे विश्वास है कि एसआईआर को लेकर किसी प्रकार की अशांति नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने फर्जी मतदाता को हटाकर एक स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से एसआईआर करने का निर्णय लिया है.
भाजपा का दावा है कि एसआईआर की प्रक्रिया में कई फर्जी मतदाताओं के नाम हट जाएंगे, जिससे तृणमूल कांग्रेस को नुकसान होगा. वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने भाजपा के इस दावे को खारिज कर चेतावनी दी है कि अगर किसी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया, तो हम दिल्ली जाकर चुनाव आयोग का घेराव करेंगे.
राज्यपाल बोस ने आदी हालदारपाड़ा जगद्धात्री पूजा मंडप में दीप प्रज्वलन कर देवी को प्रणाम किया. यह पूजा मंडप काशी विश्वनाथ मंदिर के मॉडल पर बनाया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पूजा कई पीढ़ियों से होती आ रही है, और ‘बुड़िमा’ पूजा के नाम से प्रसिद्ध है.
राज्यपाल ने पूजा मंडप में कुछ समय बिताया और पूजा समिति की सराहना करते हुए एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की.
पूजा समिति के अध्यक्ष दीपांजन गुहा ने कहा कि राज्यपाल प्रतिमा, मंडप और पूरे माहौल से बेहद प्रभावित हुए. हमारी आतिथ्य से प्रसन्न होकर उन्होंने एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की, जिससे हम सब बहुत खुश हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

UPSC की तर्ज पर नया भर्ती सिस्टम ला रही है एमपी सरकार, कई नौकरियों के लिए होगा एक एग्जाम

एयर इंडिया के संचालन में कोई गड़बड़ी नहीं, अहमबाद विमान हादसे की रिपोर्ट पर बोले एयर इंडिया के सीआईओ

हाइवे पर मछलियों का तालाब कैसे बन गया? बर्तन-बोरा लेकर टूट पड़े कनपुरिये, लूट के बीच लगा लंबा जाम

अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं

सेमीफाइनल: कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य





