सोनीपत, 30 अप्रैल . सोनीपत जेल में मंगलवार की रात बंदियों
के बीच हुई मारपीट की घटना में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. हरसाना कलां गांव
निवासी नरेश पर चार अन्य बंदियों मोहित, आदर्श नगर गोहाना निवासी लक्ष्मी
नारायण, मलिकपुर निवासी मोहित और सनपेड़ा निवासी विकास ने कथित तौर पर हमला कर दिया.
यह हमला जेल के ब्लॉक नंबर 2(4) में हुआ. मामूली कहासुनी के बाद चारों ने नरेश पर पतीले
से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना की जानकारी मिलते ही जेल के
ब्लॉक इंचार्ज सुग्रीव मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर नरेश को हमलावरों से बचाया.
इसके बाद जेल उप-अधीक्षक संदीप कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और घायल कैदी को खानपुर
कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को उसके शरीर पर
कुल सात गंभीर चोटें मिलीं.
जेल प्रशासन ने मामले की सूचना
पुलिस को दी. जेल उप-अधीक्षक की शिकायत पर सोनीपत सिटी थाना में आरोपी बंदियों के खिलाफ
जेल नियमों के उल्लंघन और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. कोर्ट कॉम्प्लेक्स
पुलिस चौकी के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
शिखर धवन ने 27 मई से शुरू होने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के लिए जर्सी का अनावरण किया
सफलता के हर कदम में आपके रास्ते का रोड़ा बनते है ये आदतें और ऐसे लोग, वीडियो में अभी जाने और छोड़ दे इनका साथ
1 मई से जेब होगी भारी, सरकार का फैसला, लाखों कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा!
पहलगाम हमला: 'हम जिस सरकार के भरोसे घूमने गए थे, उसने अनाथ छोड़ दिया'
1 मई से चमकेगी किस्मत, इन 5 राशियों पर बरसेगा धन, बन रहा है राजयोग!