पटना, 30 अप्रैल . मोदी सरकार ने आज हुई कैबिनेट की बैठक में देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन तथा धन्यवाद.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर मैसेज लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है. जाति जनगणना कराने की हमलोगों की मांग पुरानी है. यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है. जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा, जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएँ बनाने में सहूलियत होगी. इससे देश के विकास को गति मिलेगी. जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन तथा धन्यवाद.
बता दें कि मोदी सरकार के इनकार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक कर बिहार में जाति आधारित गणना कराने का ऐलान किया था. बिहार सरकार ने अपने संसाधनों से यह सब किया और 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के मौके पर इसके आंकड़े भी सार्वजनिक कर दिये.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने निभाई अभिभावक की भूमिका, किया कन्यादान और पखारे दुल्हन के पांव
चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, एक दिन में 5177 यात्रियों का पंजीकरण
जातिगत जनगणना में सरना धर्म को शामिल करे केंद्र : झामुमो
भारतीयों की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : रोमित
जातिगत जनगणना के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत