शिमला, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी शिमला के संजौली थाना क्षेत्र में करीब 15 लाख 20 हजार रुपये के लोहे के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में थाना संजौली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल पुत्र बालकराम वर्मा निवासी वर्मा निवास, लोअर कब्रिस्तान संजौली ने थाना संजौली में दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने 19 सितंबर को 6 इंच के 190 डीआई पाइप मंगवाए थे. ये पाइप उन्होंने शनान पुलिस गुमटी के पास उतारकर रखे थे. शिकायतकर्ता के अनुसार 4 अक्तूबर को जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी पाइप वहां से गायब थे.
मनोहर लाल ने अनुमान लगाया कि उनके करीब 190 पाइप चोरी हो गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना संजौली में मुकदमा नंबर Indian न्याय संहिता की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके. पुलिस के एक अधिकारी ने sunday को बताया कि चोरी में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मिजोरम-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने 50 तस्करी किए गए सागौन के लट्ठे किए जब्त
ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए करें आंवला का सेवन, शरीर भी रहेगा स्वस्थ
उम्मीद है गाजा समझौते को जल्द ही लागू किया जाएगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो लड़ाई होगी तेज: इजरायली रक्षा मंत्री
आनंद दुबे ने किया ममता बनर्जी और टीएमसी की जमकर तारीफ, भाजपा पर कसा तंज
अंशुला कपूर की सगाई में नहीं दिखी श्रीदेवी की तस्वीर, नहीं खत्म हुई पारिवारिक तल्खियां !