राजगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के संकटमोचन मोहल्ले में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात संकटमोचन निवासी 28 वर्षीय महेश पुत्र गंगाराम मेवाड़े ने कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था और देर रात उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
अमेरिका में अब ट्रंप के निशाने पर OPT प्रोग्राम! ये खत्म हुआ तो हजारों भारतीयों के भविष्य पर खतरा
1971 युद्ध के दौरान हुए अत्याचारों के लिए माफी की मांग बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों के आड़े आएगी?
दिल्ली सीएम हमला केस : तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
इसराइली सेना प्रमुख ने कहा- हमास के साथ डील कर लेनी चाहिए
स्मार्टफ़ोन: क्या पुरानी कॉलिंग स्क्रीन वापस लाई जा सकती है?