-अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें
लखनऊ, 2 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को देखते हुए सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देशित किया कि अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब है. तेज आंधी और बारिश हुई है. मौसम विभाग ने भी एनसीआर क्षेत्र व उसके आसपास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मथुरा में भोर के चार बजे से तेज आंधी और बारिश हुई. शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है. आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बिजली की सप्लाई भी बाधित है.
—————
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
“स्वर्ग का घोड़ा” कहे जाने वाला ये घोड़ा विश्व का सबसे सुन्दर घोड़ा है 〥
जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय का आधार, खत्म होगी असमानता : प्रेम कुमार
हाथी की मां का प्यार: दिल को छू लेने वाला वीडियो
जापान में प्रेम की अजीबोगरीब परंपरा, लड़कों से शर्ट का दूसरा बटन मांगती है लड़कियां, जानें वजह 〥
बीआईटी मेसरा में रॉकेट टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला का आयोजन