नई दिल्ली, 17 मई . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट क्राइम यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात बांग्लादेशी अपराधी मोहम्मद खलील उर्फ गुड्डू और उसके साथी खालिद शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास से चार देसी कट्टे, 15 जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो लोहे की रॉड व अन्य घर में सेंध लगाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने शनिवार को बताया कि मोहम्मद खलील उर्फ गुड्डू दिल्ली के विवेक विहार थाने में दर्ज डकैती के एक पुराने मामले में वांछित था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपित के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में 21 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच में कार्यरत हेड कांस्टेबल सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि खलील उर्फ गुड्डू लोनी, गाजियाबाद में छिपा हुआ है और जल्द ही वजीराबाद क्षेत्र में अपने साथियों से मिलने आएगा. सूचना को पुख्ता कर एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को वजीराबाद से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक लोडेड देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर प्रीत विहार स्थित रेलवे ट्रैक के पास से दो और कट्टे, दस कारतूस, एक चाकू और सेंधमारी के औजार बरामद किए गए. इसके बाद उसके साथी खालिद शेख को भी दबोचा गया. जिसके घर से पुलिस ने एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया. डीसीपी के अनुसार पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कबूल किया कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे और दिल्ली में आकर बस गए. ये लोग रात के समय बंद घरों में सेंधमारी करते थे और हथियारों के बल पर डकैती डालते थे. खलील हाल ही में आंध्र प्रदेश की आदिलाबाद जेल से रिहा होकर दिल्ली लौटा था और एक बड़ी डकैती की योजना बना रहा था. वहीं जांच में पता चला है कि आरोपित खलील के खिलाफ दिल्ली के सीमापुरी, द्वारका, नंद नगरी, जहांगीरपुरी, गीता कॉलोनी, सीलमपुर और उप्र के लखनऊ, मध्य प्रदेश के देवास, उज्जैन व तेलंगाना के आदिलाबाद में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. वहीं खालिद शेख पर भी रेलवे संपत्ति चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी से एक संभावित बड़ी डकैती को टाल दिया गया है. पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य साथियों और वारदातों की कड़ियों को जोड़ रही है. साथ ही आरोपितों के नेटवर्क और भारत में उनकी घुसपैठ के तरीकों की भी जांच की जा रही है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
राकपा नेता सुप्रिया सुले ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए जताया आभार, कहा - दुनिया को देश की एकजुटता का देना है संदेश
पाकिस्तान में 16 परमाणु इंजीनियरों का अपहरण, TTP ने जारी किया वीडियो
एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा हमसे हुईं कुछ व्यावसायिक गलतियां ...
रोहित के बाद किसके हाथ में जाएगी टेस्ट कप्तानी? जानिए शास्त्री-गावस्कर ने किसे बताया अगला लीडर
साल में सिर्फ 12 घंटों के लिए खुलता है इसका कपाट,ये है भारत का अनोखा मंदिर