रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक sunday को करमटोली स्थित सेलीब्रेशन हॉल में हुई.
बैठक में बीसीआइ प्लेटिनम के नये पदाधकारियों ने पद संभाला. बीसीआइ के एमडी धीरज ग्रोवर ने प्लेटिनम के नये अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष जुली कुमारी, सचिव रोहन साहा और कोषाध्यक्ष अमर बाजोरिया को पदभार ग्रहण करााया.
इस अवसर पर Jharkhand चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल उपस्थित थे.
मल्होत्रा ने नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि Jharkhand चेंबर बीसीआइ प्लेटिनम को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा. जल्द ही बीसीआइ प्लेटिनम को चेंबर का एफिलियेटेड बॉडी के रूप में मान्यता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाजार में बीसीआइ की चर्चा हो रही है. यह संस्था प्रभावशाली तरीके से काम कर रहा है. रेफरेंस मॉडल से सदस्यों का लाभ पहुंच रहा है. चेंबर बीसीआइ के साथ मिलकर काम करेगा. उन्होंने Jharkhand चेंबर के चुनाव में सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया.
मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि बीसीआइ Jharkhand चेंबर के साथ जुड़कर काम करे और अपने व्यापार को बढ़ावा दे. आगामी त्योहारों को देखते हुए ऑफलाइन कारोबार को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए कार्य करें. केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम की है, इसका लाभ आम जनता तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दर कम कर ऐतिहासिक कदम उठाया है.
बैठक में पिछले छह माह के व्यवसायिक कार्यो की भी समीक्षा हुई. समीक्षा के दौरान सदस्यों ने कारोबार के बारे में जानकारी दी कि रेफेंस के माध्यम से छह माह में कुल 7.65 करोड़ रूपये का करोबार हुआ. इसमें सबसे अधिक सहयोग घराना के संचालक राजेश त्रिपाठी का रहा.
बैठक में आने वाले त्योहरों को देखते हुए ग्राहकों को छूट देने की बात कही गयी.
बैठक में एमडी धीरज ग्रोवर, निदेशक शिव कुमार सिंह, रमेश कुमार, अजय कुमार, डॉ सजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती
जन्मदिन विशेष : शरद केलकर ने सिर्फ चार दिन में तैयार किया 'शिवाजी महाराज' का किरदार
पृथ्वीराज चव्हाण ने सीजेआई से दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की, मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा
वन मंत्री ने किया 28वीं राज्य-स्तरीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
वाराणसी: रोहनिया मड़ाव में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में गिरा ठेकेदार, मौत