कटिहार, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के प्राणपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चार पहिया वाहन से 214.14 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान साकेत कुमार सिंह और संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो दोनों पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बंगाल से प्राणपुर थाना क्षेत्र की ओर आ रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों तस्कर शराब की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां पहुंचाना था। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
घुटनों` में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
पटना में राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' ने पक्ष और विपक्ष दोनों में बढ़ाई हलचल, वीडियो में जाने कर्नाटक के बाद अगला सियासी विस्फोट कहाँ?
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया, इब्राहिम, अतल ने लगाया अर्धशतक
क्या आप जानते हैं 'हातिम' के सुपरहीरो राहिल आज़म अब कहाँ हैं?
प्याज` बेचने वाला ये शख्स रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना