गुवाहाटी, 06 मई . राज्य के 13 जिलों में बुधवार (7 मई) को दूसरे चरण का पंचायत मतदान होने जा रहा है. दूसरे चरण में कुल 91 लाख मतदाता 29,608 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पंचायत के पहले चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद बुधवार को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.
7 मई को मध्य असम और निचले असम के 13 जिलों जिसमें दरंग, मोरीगांव, नगांव, होजाई, कामरूप (मेट्रो), कामरूप, नलबाड़ी, बजाली, बरपेटा, बंगाईगांव, ग्वालपारा, धुबड़ी और दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलों में मतदान होगा.
उल्लेखनीय है कि 181 जिला परिषद, 87 क्षेत्रीय पंचायत और 10,530 गांव पंचायत के सदस्यों के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में कुल 91,31,127 मतदाता 29608 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारित करेंगे. इनमें से जिला परिषद के सदस्य के लिए 495, क्षेत्रीय पंचायत के लिए 2,388 और गांव पंचायत के सदस्य के लिए 26,725 उम्मीदवारों ने प्रतिस्पर्धा की है.
दूसरे चरण के चुनाव में 46, 30,924 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 44, 99,952 महिला मतदाता मतदान करेंगी. जिला परिषद में पहले ही 21, क्षेत्रीय पंचायत में 151 और गांव पंचायत में 1,117 उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंद्विता के जीत चुके हैं. दूसरे चरण के चुनाव में मतदान के लिए 12,130 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
वोटिंग के लिए आज बैलेट बॉक्स सहित अन्य चुनावी सामग्री का वितरण किया गया. चुनावी सामग्री के साथ पोलिंग अधिकारी की टीमें निर्धारित वाहनों में संबंधित केंद्रों की ओर रवाना हुईं.
———————
/ अरविन्द राय
You may also like
गौतमबुद्ध नगर : 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना' के तहत युवाओं को 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण मिलेगा
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
एक्सप्लेनर: ट्रंप ने हॉलीवुड समेत दुनियाभर की फिल्मों पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, इसके लिए भी चीन जिम्मेदार
चित्तौड़गढ़ के विजय स्तम्भ के पीछे छिपा है प्रकृति और इतिहास का अद्भुत संगम, वीडियो में ऐसा खूबसूरत नजारा देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
VIDEO: इंडोनेशिया में खचाखच भरी बस पलटी, महिलाओं और बच्चों समेत 12 की मौत, 23 घायल