Next Story
Newszop

एचआरडीए ने लगाए सुशासन कैंप

Send Push

– 250 नक्शे पास कर कमाए 2 करोड़ 58 लाख रुपये

हरिद्वार, 06 मई . हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशन में सरकार के सुशासन के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि मंत्र के तहत पूरे जनपद में मानचित्र पारित करने को सुशासन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि विगत दिनों हरिद्वार, भगवानपुर में लगाए गए तीन सुशासन कैंपों में 75 वर्ग मीटर तक व्यावसायिक भवन व एकल आवासीय भवनों के मानचित्रो के 302 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें 250 भवनों के मानचित्र स्वीकृत किए गए, जिससे लगभग 2 करोड़ 58 लाख रुपये की आय प्राधिकरण को हुई. अभी प्राधिकरण द्वारा 7 मई से 21 मई तक 14 कैंप लगाए जाने हैं. इन कैंपों से 700 से 800 लाख रुपये की आय होने की संभावना है.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now