नई दिल्ली, 1 मई . राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. गुरुवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई) 184 दर्ज किया गया. इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राजधानी में लागू ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान (ग्रैप) एक की पाबंदियों को हटा लिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए दैनिक एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 184 रहा.
गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के समग्र वायु गुणवत्ता मापदंडों और अन्य पहलुओं की व्यापक समीक्षा करते हुए उप-समिति ने कहा कि
तेज हवाओं और अनुकूल मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली के एक्यूाई में सुधार हुआ है और 01 मई के लिए 184 (‘मध्यम’ श्रेणी में) दर्ज किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान में भी आने वाले दिनों में एक्यूआई के ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने की भविष्यवाणी की गई है.
इसलिए, दिल्ली के एक्यूआई में सुधार की इस प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए ग्रैप पर सीएक्यूएम उप-समिति ने सर्वसम्मति से पूरे एनसीआर में ग्रैप की मौजूदा अनुसूची के चरण-I को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया.
उल्लेखनीय है कि 2 अप्रैल को राजधानी में ग्रैप एक की पाबंदियां लागू हुई थी. ग्रैप-1 की पाबंदियों में
होटल और रेस्टोरेंट में कोयले और लकड़ी का उपयोग प्रतिबंधित, बीएस -3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर रोक, निर्माण और विध्वंस कार्य में धूल नियंत्रण के लिए विशेष उपाय अनिवार्य हैं.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
उत्तराखंड का नया भू-कानून: अब बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन
मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख की ठगी
2 मई को इन 4 राशियों पर मंडराएगा आर्थिक संकट, जानें बचाव के उपाय!
लॉस एंजिल्स में काइली और चालमेट का रोमांटिक अंदाज, फैंस हुए दीवाने
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का शानदार आगाज, सोनू सूद बोले- गली के सितारे बनेंगे सुपरस्टार