प्रयागराज, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । तरुण शान्ति सेना और गांधी प्रार्थना समाज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में प्रेमचन्द की तीन कहानियों सभ्यता का रहस्य, सत्याग्रह एवं कातिल का नाट्य मंचन किया गया।
यह जानकारी ईसीसी के प्रो उमेश प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द की कहानियां भारतीय साहित्य में यथार्थवाद की सशक्त धरोहर मानी जाती हैं। उनकी रचनाओं में गाँव की मिट्टी की गंध है, किसानों-मज़दूरों की पीड़ा है, स्त्रियों का संघर्ष है और समाज की विसंगतियों पर करारी चोट है। “सभ्यता का रहस्य”, “सत्याग्रह” और “क़ातिल” जैसी कहानियों में उन्होंने जिस सूक्ष्म दृष्टि से आमजन के जीवन का चित्रण किया है, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी थिएटर द्वारा मंच पर इन्हीं कहानियों का नाट्य रूपांतरण कर दर्शकों को साहित्य, समाज और यथार्थ के गहरे सरोकारों से रुबरु कराया। मंच पर “सभ्यता का रहस्य” के मंचन ने दर्शकों को आधुनिकता और सभ्यता के नाम पर मानवीय मूल्यों से दूर होते जा रहे मनुष्य की त्रासदी को व्यक्त किया। “सत्याग्रह” की प्रस्तुति ने महात्मा गांधी के आदर्शों की याद दिलाई। कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय से यह संदेश दिया कि अन्याय के विरुद्ध सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहना ही वास्तविक शक्ति है। अंत में “क़ातिल” का मंचन हुआ, जिसमें अपराध और विवशता के बीच जूझते आम आदमी का मार्मिक चित्रण किया गया। दर्शकगण इस नाट्य रूपांतरण को देखकर गहन विचार में डूबते नजर आए।
नाटकों के प्रस्तुतीकरण ने यह सिद्ध कर दिया कि साहित्य का यथार्थ रंगमंच पर उतरते ही और जीवंत हो उठता है। विषय प्रवेश और स्वागत तरुण शांति सेना के संयोजक स्वप्निल श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद गांधी प्रार्थना समाज के संयोजक सुदीप तिरकी ने किया। कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग से प्रो अशोक पाठक, अर्थशास्त्र विभाग से प्रो उमेश प्रताप सिंह, हिन्दी विभाग से डॉ गजराज पटेल एवं डॉ पद्मभूषण प्रताप सिंह, संस्कृत विभाग से डॉ अरुणेय मिश्र, प्राचीन इतिहास विभाग से डॉ जॉन कुमार और उर्दू विभाग से डॉ कहकशा सहित कई प्रतिष्ठित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
तुला राशिफल 23 अगस्त 2025: आज प्यार में मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
TVS Orbiter: नया बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर 28 अगस्त को होगा लॉन्च
सीजन 5 में 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' की रिलीज़ डेट का ऐलान
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 का फिनाले: रिलीज़ की तारीख और क्या उम्मीद करें
हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े, इनको किक्रेट खेलना है... भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भड़के इमरान मसूद