नारनौल, 24 अप्रैल . कनीना में निर्माणाधीन उप मंडल स्तरीय प्रशासनिक भवन तथा न्यायिक भवन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया हैं. लगभग 54 कनाल व छह मरला जगह में बन रहे इस भवन का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती कनीना पहुंचे.
उपायुक्त ने बताया कि फर्नीचर और फायर सेफ्टी की फिटिंग का कार्य शेष है, जिस पर बहुत जल्दी कारवाई की जाएगी.इसके लिए अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नए भवन में शिफ्ट होने के बाद उप मंडल स्तर की सभी सुविधाएं एक छत के नीचे लोगो को मिलेंगी.
उन्होंने बताया कि 17 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से यह भवन बनाया जा रहा है. इसके बाद डीसी ने उपमंडल स्तर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवासीय भवनों के बारे में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. यह आवासीय भवन उपमंडल स्तरीय प्रशासनिक भवन के सामने नगर परिषद की जमीन पर बनाए जाएंगे. इस मौके पर एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार संजीव नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला